बुधवार, 24 मई 2023
मिशन जीवन-2023 के तहत प्रदेश में 5 मई 2023 से 5 जून 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर बोरखेत टिम्बर डिपो से आहवा तालुका स्थित आहवा फुवारा सर्किल तक पर्यावरण जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली की शुरुआत से पहले डांग जिला पंचायत के अध्यक्ष । श्री मंगलभाई गावित द्वारा मिशन जीवन की शपथ को हरी झंडी दी गई। इस रेलीमा जिला पंचायत शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीलांबेन चौधरी, आहवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री हरिरामभाई सावंत, उत्तर प्रमंडल उप वन संरक्षक श्री डी.एन. रबारी सहित लगभग 150 वनकर्मी शामिल हुए।
मिशन लाइफ प्रोजेक्ट माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा शुरू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य "(लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) LIFE का अर्थ है ऐसी जीवन शैली को प्रेरित करना जो हमारी पृथ्वी के अनुकूल हो और पृथ्वी-पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए"।
एक टिप्पणी भेजें