सोमवार, 15 मई 2023
नई दिल्ली : CBSE के 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चूका हैं . जहां एक तरफ स्टूडेंट्स पास होने पर खुशियां मना रहे हैं . वहीं , दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके में 12 वीं की एक छात्रा ने दो विषयों में फेल होने के बाद खुदकुशी कर ली है . पुलिस का कहना है कि वह एक सुसाइड नोट छोड़कर घर से रवाना हुई थी , जिसके बाद वह बीते 12 मई से लापता थी . हालांकि , बच्ची के माता - पिता ने अमन विहार थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी
रिपोर्ट के मुताबिक , पुलिस का कहना है कि उसका शव आज यानि कि 14 मई को एक नाले से मिला है . घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा . फिलहाल , पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत जाँच शुरू की है . वहीं , इस खबर ने परिवार वालों के साथ ही आस - पास के लोगों को ग़मगीन कर दिया है . चूंकि , छात्रा ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी .
क्योंकि वह दो विषय में फेल हो गई थी . वहीं , मृतका के चाचा का कहना है कि इनके 12 वीं के परिणाम 12 मई को आए थे , | जिसमें वह 2 विषयों में फेल हो गई थी . इसको लेकर बच्ची के पिता ने भी उनको काफी समझाया था कि अगली परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हो जाओगी . इसके बाद वह 3 बजे लघभग घर से निकली थी और सुसाइड नोट में नाले में कूदकर जान देने की बात | लिखी थी . हालांकि , हम सुसाइड नोट लेकर पुलिस के पास पहुंचे , जिसके बाद हमको छात्रा का शव नाले से मिला है ।
एक टिप्पणी भेजें