जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना भावनपुर पुलिस द्वारा एमडीए कालोनी के बाग के पास चैकिग के दौरान अभियुक्त सलीम पुत्र जमील निवासी ग्राम मौहल्ला खिरनी अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ को 1200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना भावनपुर पर मु0अ0स0 153/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
सलीम पुत्र जमील निवासी ग्राम मौहल्ला खिरनी अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1200 ग्राम गांजा ।
अपराधिक इतिहास का विवरणः-
1. मु0अ0स0 151/2021 धारा 380/411 भादवि थाना गंगानगर मेरठ ।
2. मु0अ0स0 154/2021 धारा 380/411 भादवि थाना गंगानगर मेरठ ।
3. मु0अ0स0 354/2021 धारा 3/5/8 गौ0नि0 अधि0 व 323/504/506 भादवि थाना गंगानगर मेरठ ।
4. मु0अ0स0 226/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना भावनपुर जनपद मेरठ ।
5. मु0अ0स0 123/21 धारा 188/269/270 भादवि व 3 माहमारी अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ ।
6. मु0अ0स0 153/23 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना भावनपुर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गौतम थाना भावनपुर मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री शेषम सिंह थाना भावनपुर मेरठ ।
3. का0 1240 मोनू चौधरी थाना भावनपुर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें