शनिवार, 13 मई 2023
डांग आहवा तालुका के गाढ़वी गांव पाटविहीर पालिउ निवासी मीनाबेन शकारामभाई राठौड को सुबह प्रसव पीड़ा हो रही थी। मीनाबेन के परिजनों ने मीनाबेन को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की मदद मांगी जिस दौरान 108 की टीम ने उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। 108 EMT जयेशभाई राठवा और पायलट सुभाषभाई राठौड़ के परिवार के सदस्यों की मदद से महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी हुई, जिन्होंने निकटतम अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की प्रसव पीड़ा को दूर किया।
सावधानी बरतने के बाद महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी कर दी गई। टीम ने मां और बच्चे को शिफ्ट कर दिया। इलाज के लिए नजदीकी नागरिक अस्पताल आहवा में महिला और उसके परिजनों ने 108 EMT और पायलट का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें