सोमवार, 15 मई 2023
देशभर में जारी विवाद के मध्य ' द केरल स्टोरी ' मूवी की कमाई तेजी से बढ़ती जा रही है । मूवी को लेकर लोगों की | अलग - अलग प्रतिक्रिया देखने के लिए मिलने लगी है । सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है । पहले हफ्ते धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद फिल्म दूसरे हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में शामिल गई है । जानिए 9 वें दिन फिल्म ने कितना कारोबार किया है । 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई
' द केरल स्टोरी ' धर्म | परिवर्तन और आईएसआई पर बनी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार भी कर रही है । दर्शक मूवी को बहुत पसंद कर रहे हैं । इसीलिए फिल्म ने एक सप्ताह में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके थे । इसी दौरान मूवी के 9 वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है । 9 वें दिन की इतनी कमाई खबरों का कहना है कि द केरल स्टोरी फिल् ने शनिवार को 19.50 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है
जो काफी शानदार है । इसी के साथ अब मूवी की कुल कमाई 112.87 करोड़ के पार हो चुकी है । इसमें अभी रविवार यानी कि आज का दिन भी बाकी है । मूवी 5 मई को रिलीज हुई थी जिसमें | 3 महिलाओं की कहानी को भी दर्शाया गया है । खबरों का कहना है कि वर्ष 2023 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने | वाली यह चौथी मूवी बन चुकी है । जिसके पूर्व शाहरुख खान की ' पठान , रणबीर कपूर और श्रद्धा की ' तू झूठी मैं मक्कार ' , सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान भी बॉक्सऑफिस पर शतकीय पारी भी खेल चुकी है ।
एक टिप्पणी भेजें