बिग ब्रेकिंग्:-
इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर इलाके के बड़े मिट्टी खनन माफ़िया उमेश फौजी के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्यवाही;खनन विभाग के माइनिंग असिस्टेंट विनोद राजकमल द्वारा खनन वाले स्थान पर मारे गए औचक छापे में मिट्टी खनन करते हुए 1 JCB मशीन व 1 ट्रेक्टर को पकड़कर किया गया सीज
इकदिल थाना क्षेत्र मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अड्डा हाड़ोली में जमकर चल रहा था JCB मशीन व ट्रेक्टरों से मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन
सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने चौतरफा घेराबंदी करते हुए मिट्टी का अवैध खनन परिवहन करते JCB मशीन व ट्रेक्टर को पकड़ लिया
खनन विभाग के माइनिंग असिस्टेंट विनोद राजकमल ने पूरी टीम के साथ मिट्टी का अवैध खनन कर रही JCB मशीन को पकड़ लिए,,मौके से 1 ट्रेक्टर को भी जब्त किया गया है
खनन विभाग की टीम ने मिट्टी खनन करती हुई पकड़ी गयी JCB मशीन व ट्रेक्टर को पकड़कर सम्बंधित मानिकपुर पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया है।
मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करते हुए पकड़े गयी JCB मशीन व ट्रेक्टर को सीज कर दिया गया है व अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली टीम में खनन विभाग के माइनिंग असिस्टेंट विनोद राजकमल व उनकी टीम मौजूद रही
समूची कार्यवाही में मानिकपुर चौकी इंचार्ज नागेंद्र चौधरी व उनके हमराही भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि उमेश फौजी मानिकपुर क्षेत्र का बहुत बड़ा मिट्टी माफ़िया है जो समूचे क्षेत्र मे मौक़ा पाते ही JCB मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करने में गुरेज नही करता
चाहे अड्डा तलैया हो,चाहे सुनवारा हो,चाहे बराखेड़ा हो या फिर हो अड्डा हड़ोली,,,मौका पाकर हर रोज मानिकपुर क्षेत्र का बड़ा मिट्टी माफ़िया उमेश फौजी JCB मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करता है,,
प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर मिट्टी खनन कर रहा है ये मिट्टी खनन माफ़िया उमेश फौजी
लंबे समय से प्रशासन व खनन अधिकारी इस माफ़िया की मशीन को पकड़ने व इसके द्वारा किये जा रहे मिट्टी के अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन जगह जगह लोकेशन पर लगे इसके गुर्गे अधिकारियों के नेक मंसूबों पर पानी फेर देते थे और ये कार्यवाही से बच जाता था।
आज जब मिट्टी माफ़िया उमेश फौजी की JCB मशीन अड्डा हड़ोली में मिट्टी का अवैध खनन कर रही थी उस समय ये उमेश फौजी नामक मिट्टी माफ़िया कराईपुरा तिराहे पर खड़े होकर लगातार अधिकारियों की लोकेशन ले रहा था,,लेकिन अधिकारियों की तीव्रता व चौतरफा घिराव से इस मिट्टी माफ़िया के विरुद्ध कार्यवाही सम्भव हो सकी।
खनन विभाग के माइनिंग असिस्टेंट विनोद राजकमल व उनकी टीम की बड़ी कार्यवाही,,,मिट्टी का अवैध खनन परिवहन करते JCB व ट्रेक्टर सीज
एक टिप्पणी भेजें