जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा, दिनांक 29-30/05/2023 की रात्रि में शुभम उर्फ छोटू पुत्र सतवीर निवासी कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर देने के संबंध में थाना सरूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 115/23 धारा 302/323/34/201 भादवि में वांछित अभियुक्त 1. आकाश उर्फ कैल्शियम पुत्र पप्पू उर्फ संजय निवासी बडी हेर कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ 2. अंकित पुत्र अनिल निवासी वार्ड नं0 12 कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ, 3. नीजल पुत्र हरवीर निवासी नांगल भगवानपुर थाना दोघट जनपद बागपत 4. वीशु उर्फ विशाल पुत्र प्रवेन्द्र निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ को ईकडी की ओर जाने वाले रास्ते पर बाग से गिरफ्तार किया गया, जिन्हे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. आकाश उर्फ कैल्शियम पुत्र पप्पू उर्फ संजय निवासी बडी हेर कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ ।
2. अंकित पुत्र अनिल निवासी वार्ड नं0 12 कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ ।
3. नीजल पुत्र हरवीर निवासी नांगल भगवानपुर थाना दोघट जनपद बागपत ।
4. वीशु उर्फ विशाल पुत्र प्रवेन्द्र निवासी वार्ड नं0 10 कस्बा करनावल थाना सरुरपुर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 आलाकत्ल लकडी का लट्ठा।
2. 01 फावडा का बैंटा।
3. 01 बेल्ट का टुकडा रंग भूरा काला।
4. मृतक का आईडी कार्ड।
5. 01 एटीएम YES बैंक।
6. 01 टूटी हुयी बेल्ट।
7. शर्ट के तीन बटन।
8. मृतक की साईकिल।
9. 01 जोड़ी मृतक की चप्पल।
10. 01 मोबाईल फोन रियल मी रंग हरा।
11. 01 टीशर्ट जिस पर खून लगा है।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
अभियुक्त आकाश उर्फ कैल्शियम उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 115/2023 धारा 302/323/34 भादवि थाना सरूरपुर मेरठ।
2. मु0अ0सं0-75/2023 धारा -25/3 आयुद्ध अधि0
3. मु0अ0सं0- 84/2023 धारा -323/506 भादवि
4. मु0अ0सं0 -320/2021 धारा -147/201/302/406 भादवि
5. मु0अ0सं0 -317/2020 धारा -25/3 आयुद्ध अधि0
6. मु0अ0सं0 316/20 धारा 452/323/307/504/506 भादवि
7. मु0अ0सं0- 314/2020 धारा -354/504/506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0
8. मु0अ0सं0-58/2020 धारा -323/324/504/506 भादवि
अभियुक्त अंकित उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 115/2023 धारा 302/323/34 भादवि थाना सरूरपुर मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 84/2023 धारा -323/506 भादवि ।
3. मु0अ0सं0 320/2021 धारा 147/201/302/406 भादवि ।
4. मु0अ0सं0 321/2021 धारा 4/25 आयुध अधि0 ।
5. मु0अ0सं0 295/2021 धारा 380/411 भादवि ।
अभियुक्त नीजल उपरोक्तः-
मु0अ0सं0 115/2023 धारा 302/323/34 भादवि थाना सरूरपुर मेरठ ।
अभियुक्त वीशु उर्फ विशाल उपरोक्तः-
मु0अ0सं0 115/2023 धारा 302/323/34 भादवि थाना सरूरपुर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कुमार मिश्र थाना सरुरपुर मेरठ ।
2. उ0नि0 अनमोल शर्मा थाना सरुरपुर मेरठ ।
3. उ0नि0 योगेश राजौरिया थाना सरुरपुर मेरठ ।
4. उ0नि0 लतोश गौतम थाना सरुरपुर मेरठ ।
5. कां 1234 राजकुमार थाना सरुरपुर मेरठ ।
6. का0 2580 शैलेन्द्र थाना सरुरपुर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें