दिनांक 31.05.23 को थाना परतापुर पुलिस द्वारा मु0 अ0सं0 143/23 धारा 147/148/149/302/307/323/341/352/452/504/506/34 भादवि में वांछित अभियुक्त औरगंजैव पुत्र तैंमूर निवासी ग्राम सौलाना थाना परतापुर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली मेरठ हाईवे से तथा मु0अ0सं0 188/23 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 थाना परतापुर मेरठ मे वांछित अभियुक्त बादल पुत्र अजीत निवासी सै0 1 रिठानी मैट्रो स्कूल के पास (किराये का मकान) थाना परतापुर मेरठ मूल निवासी ग्राम रुकनपुर मोरना थाना भावनपुर जनपद मेरठ को उसके घर रिठानी मैट्रो स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के विरद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:
1. औरगंजैव पुत्र तैंमूर निवासी ग्राम सौलाना थाना परतापुर मेरठ ।
2. बादल पुत्र अजीत निवासी सै0 1 रिठानी थाना परतापुर मेरठ ।
अभियुक्त औरंगजैव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0स0 143/23 धारा 147/148/149/302/307/323/341/352/452/504/506/34 भादवि थाना परतापुर मेरठ ।
अभियुक्त बादल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0सं0 188/23 धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 थाना परतापुर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 विष्णु सिंह थाना परतापुर मेरठ ।
2. उ0नि0 निकलेश रस्तौगी थाना परतापुर मेरठ ।
3. का0 2202 कपिल चावडा थाना परतापुर मेरठ ।
4. का0 2573 सुमित कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
5. का0 2672 धर्मेन्द्र कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
6. एचजी 2033 हेमन्त कुमार थाना परतापुर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें