रविवार, 23 अप्रैल 2023
नई दिल्ली:अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है . भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने शनिवार को अपने PSLV C - 55 के साथ सिंगापुर के दो सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे . सिंगापुर के इन दो सैटेलाइट्स के साथ ही अब अंतरिक्ष में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की तादाद बढ़कर 424 हो गई है
.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार ( 22 अप्रैल ) को पीएसएलवी सी -55 के साथ सिंगापुर के TeLEOS - 2 और LUMILITE - 4 को अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया . सिंगापुर के ये दोनों सैटेलाइट्स बेहद खास बताए जा रहे हैं . इनके प्रक्षेपण से मौसम की सटीक जानकारी पाने में विशेषज्ञों को सहायता मिलेगी और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भी ये सहायक साबित होंगे .
बताया जाता है कि इन सैटेलाइट्स को POEM - 2 यानी PSLV Orbital Experimental Module के माध्यम से अंतरिक्ष में भेजा गया.पीएसएलवी के 3 हिस्से समुद्र में गिर जाते हैं और इसका चौथा हिस्सा जिसे पीएस 4 कहा जाता है , वह सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचाने का कार्य करता है .इसके बाद ये कचरा बनकर रह जाता है .
एक टिप्पणी भेजें