मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित लक्खीपुरा में बाइक में ई-रिक्शा की साइड लग गई। इसका विरोध बाइक सवार ने किया तो ई-रिक्शा चालक अपने साथियों के साथ मिलकर पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गली नंबर 26 लक्खीपुरा निवासी अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए ई रिक्शा चालक ने शावेज़ की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पीड़ित शावेज ने आरोपी ई रिक्शा चालक का विरोध किया तो चालक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शावेज के साथ मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं पीड़ित के परिवार वालों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें