थाना टीपीनगर पर वादी द्वारा अपनी पुत्री उम्र
करीब 10 वर्ष के गुमशुदगी की सूचना दी थी, उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान
लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना टीपी नगर मेरठ द्वारा उच्चाधिकारीगण को अवगत
कराते हुए थाने पर तत्काल पांच टीम गठित कर गुमशुदा उपरोक्त की तलाश व
सीसीटीवी चैक करने हेतु लगाया गया, आस पास के लोगो से जानकारी करने
तथा सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ गुमशुदा बालिका किशनपुरा से शेखपुरा
की ओर जाती हुई दिखाई दी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को
समय करीब 18.00 बजे सकुशल बरामद किया गया। बरामद बालिका ने
पूछताछ में बताया कि मै अपनी मां के डांटने से नाराज होकर गुस्से में घर से
चली गयी थी । गुमशुदा को उसके माता पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें