मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgHqfKwUDfaknAji7m5ycLszmkQmwQrI9NnuSrOQwG5QqpSPHR_Jg9H1kkUFqUq61UTyWWEZjw34EoMW-KM4GSPaXb6d2nppN2vygGRDb2pTpOM9KyA4ptSYUPBD28gMp5z6JmvbFVQhZ-fim4TWwpHNeCdCldj_hbNAo-t7LElFPaSdWbYWnJ8ZhAN6A/s400/a2336252-adef-4f11-9b78-05463741df6c_1682332563576.jpg)
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रशीदनगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी युवक को दूसरे पक्ष ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित रशीदनगर चुंगी वाली गली में राजा और अनस के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा और गोलियां चलने लगी। पड़ोस का रहने वाला अकबर बीच बचाव कराने पहुंच गया।
आरोप है कि इस दौरान राजा नाम के युवक ने अकबर को गोली मार दी। इसके बाद अकबर घटनास्थल पर ही गिर गया। आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी राजा अपने दोस्त अखलाक के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित के परिवार लिसाड़ी गेट थाना पहुंचे और राजा अनस व अखलाक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
घायल अकबर के परिवार वालों का कहना है कि अनस, राजा और अखलाक गली के ही रहने वाले हैं। तीनों शराब के नशे में एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव में पहुंचे अकबर को गोली मारकर घायल कर दिया।लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले अकबर को पैर में गोली लग गई। आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें