मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
मेरठ के सरधना में सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दंपति से लूट की। बदमाशों ने पति पत्नी से दो तोले की सोने की चेन लूट ली। पति पत्नी रात में खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहे थे। उसी समय बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की है मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेज टू निवासी सचिन चौहान देर रात अपनी पत्नी पारुल चौहान के साथ खाना खाने के बाद सड़क पर टहल रहा था।
उनके मुताबिक, देर रात वापस लौटते समय में जैसे ही वह भाजपा नेता रविंद्र के आवास के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक बदमाश हेलमेट लगाए हुआ था। जबकि, दूसरे बदमाश ने मास्क लगा रखा था।बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनसे दो तोले की सोने की चेन लूट ली। उन्होंने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।
उनके चले जाने के बाद उन्होंने शोर मचा दिया। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन, बदमाश हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो बदमाश कैमरे में कैद दिखे। पुलिस ने बदमाशों की पहचान करानी शुरू कर दी है। वहीं, पार्षद विक्रांत ढाका भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें