मंगलवार, 25 अप्रैल 2023


एसडीएम सुनीता सिंह की बड़ी कार्यवाही,राशन के चावल से भरकर पिलखुवा से हापुड़ जा रही राशन के चावल की गाड़ी को पकड़ा 27 कट्टे बरामद
हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह ने राशन के चावल से भरकर पिलखुवा से हापुड़ जा रही राशन के चावल की गाड़ी को पकड़ा 27 कट्टे बरामद
गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले लोगों के खिलाफ हापुड़ सदर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप हापुड़ सदर एसडीएम ने हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के एसएसबी कॉलेज के सामने दिल्ली रोड पर अपनी टीम के साथ पहुंच कर की बड़ी कार्रवाई राशन के चावल की गाड़ी को थाने में बंद कराया
अभी और भी राशन की कालाबाजारी करने वाले लोगों की तलाश जारी किसके यहां पर बेचा जाता है राशन उसकी भी तलाश जारी कितने लोग लिप्त हैं राशन के माल को लेने बेचने में उनकी भी जांच शुरू बड़े स्तर पर होगी कार्रवाई।
एक टिप्पणी भेजें