थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर
अभियुक्त अनस पुत्र हकीकत निवासी गली नं0 21 जाकिर कालोनी अहमद नगर थाना
लिसाडी गेट मेरठ को सिटी हॉस्पिटल के सामने पार्किग हापुड रोड से 01 देशी तमंचा
315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के
विरुद्ध थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 252/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम
पंजीकृत कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
अनस पुत्र हकीकत निवासी गली नं0 21 जाकिर कालोनी अहमद नगर थाना लिसाडी गेट
मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
01 देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ।
2. है0का0 1332 संजय कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ।
3. का0 2368 गौतम त्यागी थाना लिसाडी गेट मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें