शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZQbmxFTGzDoRW77fst9le8JkGZiAIEu3aCpc30PwW3ozZBqh9J8WJ5OQWc-ZhUAKH0rM9Da89YS8W3QowiqdX8MTU6iqJn3fRSeOhuefJDPAPfQ2EcR8CKAXLN0Fn5y8QnoukGO6OOV8SpfRdvNtjVqL5Gk86xFNzJ3PSmofCPopE2Uw5lgjsgRYp3w/s400/Screenshot_2023_0421_093829.webp)
पुंछ-जम्मू हाईवे पर गुरुवार को सेना की एक गाड़ी में आग लग गई. सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है. सेना ने कहा, 'आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के संभावित हमले के कारण वाहन में आग लग गई.' इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. PAFF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुंछ जिले में हुए हमले को लेकर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह इस त्रासदी से दुखी हैं. जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
एक टिप्पणी भेजें