मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें बावली निवासी शशांक जिला बागपत घायल हो गए। राहगीरों ने घायल को सरधना से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बावली निवासी शशांक पुत्र उदयवीर मेरठ में शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहा था। जिसके साथ बड़ा भाई निशांत भी था। जब वह नानू की नहर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही जेसीबी से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हॉस्पिटल में पहुंचे शशांक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोघट के पूर्व चेयरमैन पिंटू के शशांक भतीजे थे।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शशांक के शव को गांव में ले गए, जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी रमाकांत ने बताया कि सड़क हादसा हुआ था, जिसमें युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें