बुधवार, 19 अप्रैल 2023

नागल:विभिन्न मांगों को लेकर आमकी दीपचंदपुर बिजली घर पर भाकियू टिकैत के बैनर तले दिया जा रहा किसानों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा।
जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह पनियाली ने कहा कि विद्युत अधिकारी किसानों के प्रति संवेदनहीन हो गए हैं, चार दिन से चल रहे धरने के बावजूद किसी भी विद्युत अधिकारी ने धरना स्थल पर आने की जहमियत नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि प्रशासन हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करें अन्यथा हमें मजबूर होकर कड़ा कदम उठाना होगा। धरना स्थल पर मुख्य रूप से *ब्लॉक अध्यक्ष मूसा प्रधान, नारायण सिंह, अकरम, मनीष वालिया, संजील चौधरी, भाग सिंह, विनोद खन्ना, पप्पू पनियाली, रविंद्र, राहुल चौधरी, सुमित चंदेना* आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें