मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
सरधना में भाजपा मीडिया प्रभारी हादसे में घायल को लेकर सरधना से सीएचसी पहुंचे थे। एंबुलेंस ड्राइवर से सूचना पर ना आने की बात की तो एंबुलेंस ड्राइवर ने मारपीट कर भाजपा नेता को घायल कर दिया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर नानू के पास सड़क हादसा हो गया। जिसमें बावली निवासी शशांक जिला बागपत घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। मेरठ करनाल हाईवे से गुजर रहे भाजपा मीडिया प्रभारी नागेंद्र राठी घायल को लेकर सरधना सीएचसी पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एंबुलेंस प्रभारी से बात की, जिसके बाद एंबुलेंस का ड्राइवर नशे में धुत वहां पहुंचा और दोनों में कहासुनी हो गई।
एंबुलेंस ड्राइवर ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। शोर-शराबा सुन भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों में बीच-बचाव कराया गया।मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। भाजपा कार्यकर्ता ने एंबुलेंस ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें