मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के गांव जटपुरा में बिजली लाइन से निकली चिंगारी से एक किसान की 5 बीघा गन्ने की फसल व 4 बीघा गेहूं की फसल जल गई। कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है।गांव जटपुरा निवासी विकास व विपिन पुत्र हरिओम शर्मा के खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन व एलटी लाइन इन दिनों काफी जर्जर अवस्था में है। यह लाइन आए दिन टूटती रहती है। सोमवार दोपहर करीब 12:46 बजे दोनों लाइनें से निकली चिंगारी ने पांच बीघा गन्ने की फसल व 4 बीघा गेहूं की फसल को जला दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
इस मामले में पीड़ित किसान ने मुआवजा की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि किसान हरिओम की फसल का काफी नुकसान हो गया है। इसके बाद पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।इससे पहले ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से सलाहपुर निवासी सिराजुद्दीन की 2 बीघा गेहूं की फसल जल गई थी। अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। इसको लेकर किसान अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
एक टिप्पणी भेजें