रविवार, 23 अप्रैल 2023
मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में गांव मीवा निवासी पितांबर को गांव के ही कुछ लोग 16 अप्रैल को भुसा भरवाने के लिए अपने साथ खेत ले गए। वहां उसके साथ मारपीट कर दी। जिसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला 16 अप्रैल का बताया जा रहा है। उपचार के दौरान पितांबर की शनिवार को मौत हो गई। ग्रामीण शव को गांव लेकर पहुंचे और जाम लगा दिया। एसपी देहात ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
पितांबर के पुत्र अमित ने थाने पर दी तहरीर में गांव के अक्षय व यशराम के पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता को वह खेत पर काम कराने के लिए गए थे। वहां उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और पिता को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसपी देहात कमलेश पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। बाद में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें