मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
रोहटा में सोमवार की शाम मेरठ-बड़ौत रोड पर दवाई लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को ऑटो चालक ने टक्कर मारकर कई मीटर तक घसीटा। इस दौरान भाई-बहन जहां हादसे में घायल हो गए। वहीं टैंपो चालक से विरोध जताने के बाद चालक ने महिला को थप्पड़ जड़ दिए। शोर-शराबा सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद टैंपो चालक वहां से टैंपो छोड़कर फरार हो गया।
इसके बाद पीड़ित थाने से लेकर पुलिस चौकी तक भटकता रहा। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसे लेकर मौके पर काफी हंगामा खड़ा हो गया और पीड़ित ने पुलिस पर जानबूझ कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया । जानकारी क़े अनुसार अरविंद गांव असारा निवासी जिला बागपत अपनी बहन पूनम को सुभारती हॉस्पिटल से लेकर जा रहा था। मेरठ बड़ौत रोड पर पूठ खास पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो टैंपो ने टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटा। हादसे में दोनों घायल हो गए।
विरोध करने पर टैंपो चालक ने बहन पूनम के साथ में मारपीट करते हुए उसको थप्पड़ जड़ दिए। पीड़ित ने कार्रवाई के लिए कभी पूठ खास पुलिस चौकी पर और कभी थाने पर भटकता रहा लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मौके पर काफी हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित ने पुलिस पर जानबूझ कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया।
एक टिप्पणी भेजें