रविवार, 23 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxLdqk8hZpRTd7qJDlENDj6CoHxu6M2kWMADrQga5UQdKVXgHLYVXN_7HTTul6BG7RfxeJqFC3TDk0xeRd5JjQvyz7xo62m4ztIg8rmvGmBXnHOi32AM3mD5xFZkfe10CGAV4ekpxDcKBIfs6uZ6pI0c_GT7P-vQT2WXnmb4tRUqf6C3mAyYLFlzlm3g/s600/images.jpeg)
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक थाने में धरने पर बैठ गए. कुछ ही देर में अफवाह फैल गई कि पुलिस ने मलिक को अरेस्ट कर लिया.
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि ना तो मलिक को थाने बुलाया गया. ना ही उनकी गिरफ्तारी हुई है. मलिक के समर्थन में हरियाणा से कुछ किसान नेता दिल्ली में उनके आवास पर पहुंचे थे. वहां बिना इजाजत मीटिंग की जा रही थी
एक टिप्पणी भेजें