पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने ऐतिहासिक भविष्य की रणनीति के लिए प्रशांत द्वीप समूह के नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे।मारपे ने एक बयान में कहा कि यह पहली ऐतिहासिक बैठक होगी, जहां प्रशांत महासागर के सबसे बड़े देश में वैश्विक महाशक्तियों की भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक होने जा रही है।
विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना चाहते हैं मारपे
दरअसल, पापुआ न्यू गिनी का चीन और अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है, क्योंकि मारपे विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना चाहते हैं। साल 2018 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश का दौरा किया था। पिछले साल सोलोमन द्वीप समूह के साथ चीन के सुरक्षा समझौते के जवाब में वाशिंगटन ने इस क्षेत्र में बीजिंग के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। दस प्रशांत द्वीप देश और चीन एक व्यापक व्यापार और सुरक्षा समझौते तक पहुंचने में विफल रहे। ऑस्ट्रेलिया और चीन सहायता और बुनियादी ढांचे के प्रमुख दाता रहे हैं
बीजिंग की यात्रा के लिए मारपे को किया गया आमंत्रित
संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया पापुआ न्यू गिनी के साथ सुरक्षा समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं और मारपे को इस साल बीजिंग की यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। मारपे ने कहा- जब इंडो-पैसिफिक बातचीत की बात आती है तो पापुआ न्यू गिनी और प्रशांत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हमारे संयुक्त वन और समुद्री क्षेत्रों के साथ हम दुनिया के सबसे बड़े कार्बन सिंक हैं और हमारे महासागर और आकाश पृथ्वी पर सबसे बड़े हैं। बता दें कि 30 मिलियन वर्ग किलोमीटर (10 मिलियन वर्ग मील) महासागर प्रशांत द्वीप समूह फोरम के 18 देशों और क्षेत्रों को कवर करता है।
मारपे ने बाइडन को किया था आमंत्रित
बिगड़ते चक्रवातों और बढ़ते समुद्र के स्तर के बीच क्षेत्र के नेताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन उनके लिए सबसे बड़ा सुरक्षा खतरा है। क्वाड के 24 मई के शिखर सम्मेलन के लिए मोदी और बाइडन ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में पापुआ न्यू गिनी में रुकेंगे। इसमें जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं। मारपे ने कहा कि उन्होंने पिछले साल वाशिंगटन में मुलाकात के दौरान बाइडन को आमंत्रित किया था। वह बहुत सम्मानित महसूस कर रहे थे कि उन्होंने हमारे देश की यात्रा करने का मुझसे किया वादा पूरा किया।
एक टिप्पणी भेजें