सोमवार, 24 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjf0BAMGjiId93FxKNRROSSTHQ-O3N5gXpd2S6r2ZgpmDIPBEXPCv4WY7oNaHdZI9kOUoeSVBHCKCLnnyUT5LtaQhhWgnvRG5kd2dg9BCPs_HRLlMwmvmD-RgnTJ2eu3_jb9yI3_AIBrVNmsIBdqjOsbqYVrVeoClWvLDLj3Tjpw5qabe4cBqWFOlgFAA/s600/Screenshot_2023_0424_150152.png)
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTIAi-fQY6b4Vv2knVmCnFeMuKyoldBcXDY9Urrp0VeIy6ufVKZVndP6xL1cRDtLVK9kY0sl2EVAnPy3SWO5725BncYyWSN5QWy4nKq5Ijs7KKnrsOQFL1ta8LGUf2mw/s220/WhatsApp+Image+2020-12-26+at+15.23.48.jpeg)
हत्या के तीन आरोपी भेजे खरखौदा बिजौली गांव के बीचो-बीच मारे गए उज्जवल की हत्या में शामिल तीन युवकों को जेल
हत्या के तीन आरोपी भेजे खरखौदा बिजौली गांव के बीचो-बीच मारे गए उज्जवल की हत्या में शामिल तीन युवकों को जेल , बलि का गलत नाम पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां लिखाया था रिपोर्ट में , से तीनों को जेल भेज दिया । बिजौली निवासी उज्जवल उर्फ पप्पू पुत्र श्री शिबू शर्मा की शुक्रवार रात गांव में गला रेत कर हत्या कर दी थी । मृतक निखिल था हत्या में शामिल के पिता शिबू ने गांव के शगुन , विशाल उर्फ कालू व बलि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने शगुन , कालू और बलि को गिरफ्तार कर सकती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हत्या करते समय बली उनके साथ नहीं था बल्कि गांव का ही निखिल पुत्र जयभगवान साथ था ।
पुलिस ने दबिश देकर निखिल को गिरफ्तार कर लिया । रविवार तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया । निखिल के पिता ने बताया कि उसके बेटे का नाम गलत लिया गया ॐ कोतवाली खरखौदा जनपद मेरठ है । उधर हवालात में बंद बली से बात की तो उसने बताया कि घटना के समय वह जिम करने गया था
उसका हत्या से कोई लेना देना नहीं है उसका गलत नाम लिया गया है । पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व दो चाकू बरामद किए हैं । वहीं थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने बलि का गलत नाम लिखा दिया था जांच में निखिल का नाम प्रकाश में आया है । हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया ।
एक टिप्पणी भेजें