रविवार, 23 अप्रैल 2023
डांग भारतीय जनता पार्टी गुजरात क्षेत्र ने पूरे राज्य में एक साथ पवित्र मंदिरों में "महासफाई अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया
इसके तहत डांग जिले के पौराणिक यात्रा धाम सबरी धाम सुबीर तालुका में गुजरात सरकार के वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी की प्रेरक उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी डांग द्वारा सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में वलसाड डांग सांसद डॉ.के.सी.पटेल साहब, विधानसभा के मुख्य सचेतक विजयभाई पटेल, डांग जिला प्रभारी सीताबेन नायक, भाजपा अध्यक्ष किशोर भाई गावित, महामंत्री हरिराम सावंत, उपाध्यक्ष गिरीशभाई मोदी, तालुका पंचायत अध्यक्ष, निर्वाचित प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें