सोमवार, 24 अप्रैल 2023
सागर//आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने प्रेस नोट जारी करके कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का सरलीकरण किया जाना बहुत आवश्यक है गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बहनों को इतना आधुनिक ज्ञान नहीं है कि वह डीवीटी ईकेवाईसी जैसे झंझट में उलझी रहे आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री योजनाओं का ढिंढोरा पीटते हैं जैसे कि इसका लाभ तुरंत ही मिलना प्रारंभ हो गया हो गरीब माताओं बहनों के लिए केवल उलझने पैदा करना लोक लुभावने सपने दिखाना और अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए उन्हें गुमराह करना मुख्यमंत्री का कार्य हो गया है ।
हमारी बिचारी बहने पूरे प्रदेश मे ऑनलाइन केवाईसी सेंटर पर बैंक के बाहर कड़ी धूप भूखी प्यासी दूर दराज से चलकर आकर खड़ी रहती हैं ।इसी तरह है नगर पालिका, नगर निगम ,नगर पंचायतों के चक्कर लगाते हुए देखी जाती हैं। प्रदेश में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी भी इन बहनों की गंभीर समस्या को लेकर ना सदन में ना सड़क पर कभी दिखाई नहीं देती यह पार्टी केवल अपने स्वार्थ और निजी लाभ के लिए प्रदेश की बहनों को गुमराह करने के लिए कभी 15 सो रुपए महीने का कभी ₹500 के गैस सिलेंडर का जैसी योजनाओं का लोक लुभावने वादे कर रही है परंतु धरातल पर वर्तमान में जमीन पर बहनों के लिए संघर्ष की आवश्यकता है तब यह नजर नहीं आ रहे है
वही वृद्धों के सहारे मिशन 2023 फतह करने की फिराक में है जबकि माताएं बहने मध्य प्रदेश की रीढ़ हैं एवं उन्नत मध्यप्रदेश विकसित मध्य प्रदेश के सपनों को साकार करने के लिए माता वहनो की सहभागिता सरकार में आवश्यक है एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी जनभागीदारी की भूमिका महत्वपूर्ण रूप में रही है मुख्यमंत्री भूल गए हैं कि समय सदैव एक सा नहीं होता मिशन 2023 विधानसभा चुनाव मातृशक्ति ही चुनाव लड रही है और जितनी प्रदेश में माता बहनों पर अत्याचार एवं उनकी अनदेखी तथा जो परेशानी है इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में सरकार भुगतने के लिए तैयार रहें।
एक टिप्पणी भेजें