कनुभाई खाचर
श्रीहरि जयंती सभा के शुभ अवसर पर श्री स्वामिनारायण मंदिर लोयाधाम द्वारा 29 अप्रैल 2023 दिनांक को पूज्यपाद गुरुजी धनश्यामप्रकाशदासजी स्वामी की प्रेरणा से तपती गर्मी में गरीबों को ठंडी ठंडी लस्सी वितरण का आयोजन हुआ ।
'दुखियो देखी ना खमाय दया आनि रे " भगवान स्वामिनारायण की इस पंक्ति को शिरोधार्य करकर इस अवसर पर पूज्य संतों ने बालूडा श्रीघनश्याम महाराज का 1300 लीटर लस्सी का अभिषेक किया और श्रीलोयाधाम के आसपास के गांवों और बोटाद आदिक शहर में रहने वाले दरिद्रनारायण को प्रसाद अर्पित किया।
पूज्यपाद गुरजी ने इस प्रसंगमे ऑनलाइन आशीर्वाद देते हुए कहा कि " भगवान के अभिषिक्त लस्सी खाने वाले सभी गरीब बच्चों को आलोक और परलोक में भगवान द्वारा श्रेय मिले एसी मंगल कामना" । श्री लोया धाम मंदिर द्वारा श्री धनश्याम महाराज का अभिषेक एवं लस्सीकूट मे प्रसादीभूत लस्सीको गरीबोंमें बांटने का यह कार्य बहुत ही सराहनीय एवं प्रेरणादायी है।
एक टिप्पणी भेजें