रविवार, 23 अप्रैल 2023
खैर नगरपालिका परिषद खैर से निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे चौ.अतुल गोयल ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया । जैसे ही चौ अतुल गोयल के समर्थको को पता लगा कि शनिवार को वह देव मंदिर से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे है ।
तो देखते ही देखते सुबह 11 बजे तक देव मंदिर पर भीड़ उमड़ पड़ी ढोल लगाडो के साथ नामांकन दाखिल करने निकले चौ अतुल गोयल के नामांकन में क्षेत्र की सैकड़ो औरते भी शामिल हो गई देखते ही देखते यह भीड़ एक काफिले में तब्दील हो गई
वही इस रास्ते में जगह जगह व्यापारियों ने चौ.अतुल गोयल को फूल माला पहनाकर व फूलो की बारिश कर चौ . अतुल गोयल का भव्य स्वागत किया । वही सूत्रों की माने तो चौ . अतुल गोयल के नामांकन में पहुंची भीड़ ने उनकी मजबूत दावेदारी को साबित कर दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें