रविवार, 23 अप्रैल 2023
आपकी अपनी हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है कि कहीं कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रह जाये । आज इसी कड़ी में हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था द्वारा शिक्षित किये जा रहे । कुनाल कुमार कक्षा 9 नंदनी रानी कक्षा 7 , संस्था द्वारा ही शिक्षित किये जा रहे हैं ।
बच्चे विशेष परिस्थितियों में भी हैंड्स फ़ॉर हैल्प के सहयोग से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई कर रहे हैं । परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी दयनीय है । बच्चों की माँ काफी समय से बीमार है कुछ भी कार्य करने मे असमर्थ है , और बिस्तर पर ही हैं । बच्चे घर का काम करके स्कूल जाते है फिर भी नंदनी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर संस्था का नाम ऊंचा किया है ।
पिता भी मजदूरी कर अपने परिवार को चलाने का प्रयास कर रहा है । पत्नी के उपचार मे काफी कर्ज़ भी हो गया है । संस्था आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से बच्चों को पढ़ा रही है और सामाजिक अभिभावक के रूप में संस्था इस तरह के और भी बच्चों के साथ हमेशा खड़ी रहती है ।
एक टिप्पणी भेजें