मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgVqSYAXIj4BsarMrI0pkCf8xPKIdFOQMkBvgqb6h5mF8Q_vOku5emL7RG4So-Wst5HM9ZYnSO7jaBuB6IElT5GzkNDidjJkvmC0jwusSI4lvG74njkC3Un86YjmukwK84QfMA4HTCedMnKr90rVU09ZFeDzJtiIQ6qeT36QvxuuBx5I7VeQ5LEoqZylA/s400/new-project-72_1682359269.jpg)
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTIAi-fQY6b4Vv2knVmCnFeMuKyoldBcXDY9Urrp0VeIy6ufVKZVndP6xL1cRDtLVK9kY0sl2EVAnPy3SWO5725BncYyWSN5QWy4nKq5Ijs7KKnrsOQFL1ta8LGUf2mw/s220/WhatsApp+Image+2020-12-26+at+15.23.48.jpeg)
मेरठ: सिरफिरे आशिक से परेशान युवती,शादी नहीं करने पर पिता और भाइयों को जान से मारने की दे रहा धमकी, घर से निकलना बंद
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सिरफिरे आशिक से परेशान युवती ने घर का निकलना बंद हो गया। युवती का आरोप है कि युवक शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके चलते उसने घर से निकलना बंद कर दिया।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी युवती का आरोप है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला शोएब पुत्र सलीम काफी समय से परेशान कर रहा है। आरोपी पीड़िता का घर से निकलते ही पीछा करता है। शादी न करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता का आरोप है कि युवक से परेशान होकर वह घर में कैद होने को मजबूर हो गई है।
पीड़िता ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी शोएब अपने एक अन्य साथी के साथ उसके घर में घुस गया और उसे उठाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़िता सोमवार को लिसाड़ी गेट थाना पहुंची और आरोपी शोएब पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पीड़िता ने बताया कि आरोपी शोएब शादी न करने पर उसके पिता व भाई बहनों की हत्या करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि शोएब गलत लोगों में बैठता है और वह कभी भी घटना को अंजाम दे सकता है। युवक धमकी देता है कि तेरी कहीं भी शादी नहीं होने दूंगा। जो भी बारात लेकर आएगा उसकी हत्या करके तुझसे शादी करूंगा।
मामले में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट अजय कुमार का कहना है कि युवती की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। अगर आरोप सही मिलते हैं तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें