क्षेत्राधिकारी सदर देहात के
कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा अभियुक्त बिरजू पुत्र सुक्लु निवासी ग्राम
सिखेडा थाना इंचौली जनपद मेरठ को 17 अदद पव्वे दिलकश व ट्विन टावर
मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना
इंचौली पर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
बिरजू पुत्र सुक्लु निवासी ग्राम सिखेडा थाना इंचौली जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
17 अदद पव्वे देशी अवैध शराब दिलदार मार्का
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उप निरी0 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना इंचौली जनपद मेरठ ।
2. का0 3272 संदीप कुमार थाना इंचौली जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें