मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
मेरठ के सरधना में एक विवाहिता के साथ उसके पति ने सिर्फ इसलिए बर्बरता की क्योंकि उसने तीन बेटियों को जन्म दिया था। महिला ने थाने में आवेदन देते हुए कहा कि उसके पति ने लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया है। आरोप है कि पति को बेटा चाहिए था, बेटियां पैदा होते ही वह मारपीट करने लगा।
रोहटा के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने पति के खिलाफ अबतक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि घर वालों ने 8 वर्ष पहले मेरी शादी मीरपुर निवासी युवक से की थी। परिवार वालों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज देकर शादी की थी। शादी के एक साल बाद पहली बच्ची हुई, उस समय भी पति व सास-ससुर परेशान करते हुए मारपीट करने लगे। फिर कुछ दिनों बाद दूसरी बेटी पैदा हुई, अब तीसरी बेटी पैदा हुई है।
इसके बाद उसका पति मारपीट करने लगा।महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में समझौता करा दिया गया था। लोगों के समझाने पर परिवार वालों ने मुझे फिर से ससुराल भेज दिया। तीसरी बेटी के पैदा होते ही ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को लगातार जान से मारने की धमकी भी देते थे। सुसराल वालों की बर्बरता हर रोज बढ़ रही थी। पति ने जैसे ही उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया, पीड़िता थाने पहुंच गई।खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा था।
एक टिप्पणी भेजें