बुधवार, 26 अप्रैल 2023

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके साजिद चौधरी आज अपने काफी कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये
- साजिद चौधरी को बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए बसपा के कद्दावर नेता काजी इमरान मसूद और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम पहुंचे थे साजिद चौधरी के आवास - इस अवसर इमरान मसूद ने कहा की अब सपा के सिंबल पर मेयर का चुनाव लड़ चुके साजिद चौधरी द्वारा बसपा ज्वाइन करने से स्थिति साफ हो जाती है - बसपा और भाजपा से सीधी टक्कर है - बाकी लोग सिर्फ हमारी टांग खींचने का काम कर रहे है
-जिसे महानगर की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है - एक सवाल के जवाब इमरान ने पूर्व विधायक पर एक बार फिर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा की देहात विधायक आशु मलिक सीधा इंसान है - जिसे लाला जी ने ख़ाब दिखाकर फंसा लिया है -जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देने का काम करेगी - इस अवसर पर डाक्टर मोनिस खान - शहजाद चौधरी - अनवर कुरेशी - राशिद खान तीतरो - गुलजेब खान - मुनेश राणा - फेजान देश प्रेमी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे!
एक टिप्पणी भेजें