सोमवार, 24 अप्रैल 2023
इंदौर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है यहाँ छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर 1:00 छज्जा गिरने के पश्चात् पूरे पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया । वायरलेस सेट पर जैसे ही छज्जा गिरने की बात सामने आई । इंदौर कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे ।
नगर निगम दमकल एवं एंबुलेंस को मौके पर बुलाया । वहीं घटना में 3 व्यक्तियों के चोटिल होने की भी खबर सामने आई । तत्पश्चात , प्रशासन के अफसर ने मौके पर जायजा लिया तथा जितनी भी इमारतें जर्जर हो रही थी , उन्हें तुरंत नगर निगम से बुलवा कर तुड़वाया । वही बीते 30 मार्च रामनवमी की वह दुर्घटना इंदौर समेत पूरा देश नहीं भूल पा रहा है , जिसमें 36 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी । वहीं जिला प्रशासन की सतर्कता इसी बात से साबित होती है कि वायरलेस सेट पर केवल एक छज्जे गिरने की घटना के पश्चात् इंदौर कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया । वहीं जिस इमारत का छज्जा गिरा था नगर निगम की जेसीबी बुलाकर तुरंत उसे तूड़वाया गया ।
घटना छोटी ग्वालटोली थाना इलाके के इंदौर ट्रैवल के पास बने एक ट्रैवल ऑफिस थी । जहां पर अचानक छज्जा गिर गया , जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हुए । पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे तथा जिला प्रशासन नगर निगम समेतदमकल एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई । सभी को यह लग रहा था कि कोई बड़ी घटना - दुर्घटना न हो , मगर सतर्कता के चलते मौके पर पहुंचे । इंदौर कलेक्टर ने तत्काल पूरे मामले को संज्ञान में लिया तथा जर्जर हो रहे बिल्डिंग के छज्जे का रिमूवल भी करवाया ।
एक टिप्पणी भेजें