गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgi67ualBfysobTSvKrHMbnu39k9T12UfkvRaa6hgmoDWt1Jc19PmtP4G0tJ5Kk-ecO35G64Lj0RUBTlUxL0xdyFGScNpdP8Bimwf994vC5WV34TwdF9keal_uJT3ZZqmm8cECg174NLBgiZzIUtmCB2eKiiRL372Xzx6Z0BK6GEadHm8fEfphg6G48/s600/IMG-20230420-WA0201.jpg)
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRtdzEkqXlSeZ_dui4RhzqlR5aoKeln1qIeycYehlAGm0J6rkw-xwckudu126NeBubVQtKfIwf-0OaboHA6v9RY5q2JIBzsTQpYv02qv3DO_kLHGcISpgUmmr4hxHX1QXtO32Zu0YOQyDI5LSXN7ldxrZvB-io2VGTAS8qPb9X4XnwacI/s220/unnamed.jpg)
डांग जिले के महाल गांव के पास एक मोड़ पर एक गंभीर हादसा हो गया जब गन्ना काटने वाले मजदूर व्यस्त सड़क के किनारे उतर गए और चट्टान के किनारे भटक गए
प्राप्त विवरण के अनुसार आज धारीखेड़ा चीनी मिल के गन्ना काटने वाले मजदूरों को लेकर एक ट्रक डांग जिले के सुबीर तालुका में लौट रहा था। महाल गांव के पास एक मोड़ पर चालक ने अचानक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और ट्रक बगल के एक गड्ढे में जा गिरा।
सड़क के किनारे और चट्टान के साथ भटकते हुए जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस हादसे में सीमगुबेन व सामुभाई गाव पोलशमाल व एलीशाबेन गांव उगा इनको गंभीर चोटें आई हैं,
जबकि ट्रक में सवार 20 अन्य मजदूरों को भी मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से आहवा सिविल अस्पताल ले जाया गया।
एक टिप्पणी भेजें