बुधवार, 26 अप्रैल 2023

डांग जिले के आहवा तालुका के भवांनदगढड गांव में नल से जल योजना में भारी भ्रष्टाचार देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना में भवांनदगढड गांव में प्रति परिवार 50 रुपये का अंशदान लिया गया।
और गांव में लाखों की लागत से पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जो 6 से 7 महीने तक चालू रहा। पांच माह बीत जाने के बाद भी पानी नहीं दिया गया है। घर-घर नल होने पर भी उसमें पानी नहीं आता। हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार ही एक मात्र रास्ता नजर आता है। भ्रष्टाचार कनिष्ठ कर्मचारियों, उच्च अधिकारियों आदि से लेकर राजनीतिक नेताओं तक पहुंच गया है।
लोग छोटे या बड़े, कानूनी या अवैध काम करने के लिए भ्रष्ट लोगों के जाल में फंस जाते हैं। सामने आ रहा है कि सरकार की महत्वकांक्षी नल से जल योजना गड़बड़ा गई है। इस योजना में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि डांग जिले में WASMO के कार्य में घोर लापरवाही उजागर हुई है। यह बात सामने आई है कि नल से जल योजना में WASMO के अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से बहुत बड़ा घोटाला किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें