सोमवार, 24 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjGm42jIGvmhicueoWQFHH82H64FzaNFcg1jGSDfFnMwq4LDaohpOaPcLJXpKOX5LiT2I-K5LmC1Te3zMQ5VQuEuUNSe_J-vIMr29ur1xQhKCxSlSYV4d_a2TmE5j70FXKDJrbgkqvMe9F0lkkyE8Yxp4WWqAVEodB15Z5Y1aqDoq60GliRQATkrR-HHQ/s400/Screenshot_2023_0424_093514.png)
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित भूमिया के पुल पर ऑटो की ई रिक्शा में मामूली टक्कर हो गई। इसको लेकर ई रिक्शा में सवार चार युवकों ने ऑटो में बैठे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस दौरान आरोपियों ने ऑटो में मौजूद एक बच्चे को पटकने का प्रयास किया।
आरोपियों के मारपीट में बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। ऑटो में सवार लोगों ने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
कंपनी बाग से अपने घर लौट रहा था परिवार
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन निवासी परवेज का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ कंपनी बाग से रविवार देर रात्रि अपने घर जा रहा था। जब उनका ऑटो भूमिया के पुल पर पहुंचा तो इसी दौरान बराबर में चल रहे ई रिक्शा से मामूली सी साइड लग गई।
जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी आरोप है कि इसी दौरान ई रिक्शा में सवार चारों युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर ऑटो में बैठी परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान अकरम, यासीन, छोटे, आवेश गंभीर रूप से घायल हो गए।पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस दौरान ऑटो में सवार बच्चे को आरोपियों ने सड़क पर पटकने का प्रयास किया। और बच्चे साथ भी जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए तो इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिवार लिसाड़ी गेट थाना पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में दौड़ती रही, लेकिन इस दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। वहीं, थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि आरोपियों की जानकारी जुटाकर हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी कीमत पर क्षेत्र में गुंडागर्दी नहीं होने दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें