रविवार, 23 अप्रैल 2023
छतरपुर :बागेश्वर धाम सरकार मतलब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खूब ख़बरों में हैं । दिव्य दरबार में बिना बताएं ही लोगों की कुंडली जान लेते हैं । वहीं परेशानी का भी तत्काल निराकरण कर देते हैं । ऐसा कहा जाता है कि उन पर बजरंग बली एवं उनके गुरू सन्यासी बाबा का आशीर्वाद बना हुआ है जिसकी बदौलत वह दूसरों के मन में क्या चल रहा है तथा क्या समस्या है यह सब जान लेते है । आपकी अर्जी स्वीकार हुई की नहीं इसके लिए आप ध्यान देना होगा की कहीं आपको निरंतर सपने में दो दिन तक हनुमान जी कहीं वानर रूप में नजर तो नहीं आए ।
यदि आपके परिवार के किसी भी सदस्य को निरंतर 2 दिनों तक सपने में बंदर नजर आए तो यह भी इस बात का संकेत है कि बाला जी महाराज ने अर्जी स्वीकार कर ली है । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरवार में अर्जी लगाई जाती है तत्पश्चात , आपके नंबर आने पर ही दरवार में बुलाकर अपनी बात रखने का अवसर मिलता है । पहले यह अर्जी बागेश्वर धाम जाकर ही लगाई जाती थी मगर अब अर्जी हर कोई घर बैठे भी लगा सकता है । यदि आप भी बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसका सरल तरीका बागेश्वर धाम स्थित मंदिर के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया है ।
बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आप एक लाल कपड़ा लें तथा इसमें नारियल लपेट लें । इस के | चलते आप को अपनी अर्जी के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना होगा । अब मनोकामना मांगने के पश्चात् आपको भगवान बागेश्वर धाम सरकार ॐ बागेश्वराय नमः का एक माला का जाप करना है तथा नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है । इस प्रकार आपकी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । अगर बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी अवश्य मंजूर कर ली जाएगी
एक टिप्पणी भेजें