शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023
मेरठ:लाखों खर्च कर तालाब बना, लेकिन सफाई नहीं,आदर्श ग्राम पंचायत रोहटा में सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार
रोहटा ब्लॉक के आदर्श ग्राम में चयनित ग्राम पंचायत रसूलपुर रोहटा में साफ सफाई के नाम पर कुछ नहीं है। ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से गांव को आदर्श गांव बनाने दावा किया जा रहा है। जबकि गांव में लाखों खर्च होने के बाद अभी भी नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। रास्ते पर भारी जलभराव और गंदगी पसरी हुई है।
आदर्श ग्राम में चयनित ग्राम पंचायत में तालाबों से भी साफ सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है। गांव में मुख्य रास्तों पर नालियों में अभी भी सिल्ट जमी हुई है। बदबूदार पानी रास्ते पर बह रहा है, जिससे पैदल निकलना लोगों के लिए दुश्वार बना हुआ है। वहीं, कई रास्तों पर पानी निकासी के समस्या का समाधान नहीं होने के कारण जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है।
दूसरी और तालाब से साफ सफाई के नाम पर गंदगी निकाल कर के रास्ते पर फैला दी गई जिससे रास्तों पर निकलना तक दूभर है। तालाबों में साफ सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति करके तारबंदी कर दी गई जबकि तालाब में अभी भी भारी संख्या में गंदगी और पॉलिथीन से तालाब हटा हुआ पड़ा है।लोगों का घर से निकलना तक दूभर ह आदर्श ग्राम पंचायत रोहटा में सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार:लाखों खर्च कर तालाब बना, लेकिन सफाई नहीं
एक टिप्पणी भेजें