मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
मेरठ के मवाना में बहसूमा क्षेत्र के गांव में नाबालिग किशोरी से गांव के ही अधेड़ व्यक्ति ने घर में किशोरी को अकेला पाकर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता द्वारा शोर शराबा मचाने पर लोगों को अपनी ओर आता देखकर वहां से फरार हो गया। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि सोमवार को वह पत्नी व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ गांव के ही किसान के यहां गेहूं की फसल काटने गए थे। आरोप है कि जिस किसान की वह गेहूं की फसल काट रहे थे। वहीं से उसके घर पहुंच गया। जहां पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी।
आरोप है कि आरोपी अधेड़ किसान ने उसकी नाबालिग पुत्री को 500 रुपए के नोट का लालच दिया। उसको कमरे में खींचकर ले जाने लगा। किशोरी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों को अपनी ओर आता देख किशोरी को जान से मारने की धमकी देता वह फरार हो गया। पीड़िता के पिता ने आरोपी किसान पर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में थाने में तहरीर दी है।थानाध्यक्ष अवनीश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें