बुधवार, 19 अप्रैल 2023

सहारनपुर:ब्राइट होम इंटरनेशनल स्कूल तीतरो में सी.बी.इस.ई. साइंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए
छात्र छात्राओ ने अपनी क्षमताओं का परिचय दिया - इस अवसर पर संस्थापक मौहम्मद अहमद खान एवं प्रबंधक मोहम्मद जुनैद खान ने सभी बच्चों को इन प्रतियोगिताओं का महत्व बताते हुये कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओ से बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है
और आत्मविश्वास भी बढ़ता है - इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंशा उर रहमान - अध्यापक मोहम्मद बिलाल - अर्जुमन एवम गौरव राणा उपस्थित रहें!
एक टिप्पणी भेजें