रविवार, 23 अप्रैल 2023
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में समर गार्डन में घर के बाहर बैठे परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए एक भाई पर चाकू से प्रहार कर दिया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान बीच-बचाव में आई महिलाओं को भी दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोपियों द्वारा मारपीट के दौरान महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन में एक परिवार अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी पड़ोस के रहने वाले नय्यूम, सगीर नदीम और चार अन्य लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर जानलेवा हमला कर दिए। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव कराने आई महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दिया।
मारपीट में सादिक, नईम, सहित पिता अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर आ गए। इस दौरान आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने आरोपी नय्यूम, समीर, नदीम और महिला शबाना सहित 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट अजय कुमार का कहना है कि दो पक्षों में कुछ दिन पूर्व हुई बच्चों में कहासुनी के चलते मारपीट हुई है। तीन लोग घायल हुए हैं। इलाज के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें