मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjVpIEJ3HL_nIkopuilbEfnssf2IckA5AfLnmiGpYvicJEePSwehH0Cri9aenngKUuj5BlG9WeZIPhxIzy8VcoZMlwRh3N4NyZ24NFcOLrAKrF1MGlJP2HufqsQmoiRiiO68-rmIYytl3bO3r0Qf9Lyh2xkvpjkeOlAvlwwc1Pc20erSiGXsLQkVR_OIg/s400/3a618ba0-71fb-4c5f-93f7-cebf87e58047_1682394159692.jpg)
रोहटा में 12 दिन पहले चिंदौडी खास के जंगल में मिली सर कटी लाश का खुलासा हो गया है। इसे लेकर गांव चिंदौडी खास निवासी एडवोकेट सुधीर चौधरी ने पुलिस कप्तान रोहित सजवान से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि गांव के जंगल में मिली सिर कटी लाश उनकी बुआ के लड़के आलोक पुत्र राजेंद्र की है।
एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए सुधीर चौधरी एडवोकेट ने बताया कि आलोक कई दिन से लापता था। उसकी सिर काटकर धड़ अलग करके हत्या कर शव चिंदौडी खास के जंगल में फेंका गया था। उन्होंने दावा किया कि वह लाश आलोक की ही थी। एसएसपी को उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की। उन्होंने हत्या के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि आलोक की हत्या संपत्ति बंटवारे या पत्नी से अनबन के चलते हो सकती है।आलोक का अपनी पत्नी से पिछले 5 साल से अनबन है। पत्नी मायके अपने गांव डालमपुर में रह रही है। जबकि संपत्ति को लेकर उसके पिता पर भी उन्होंने आरोप लगाया। पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए एडवोकेट ने प्रार्थना पत्र देकर रोहटा पुलिस पर भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस इस मामले में उनकी सुनवाई नहीं कर रही है, जबकि उनके रिश्तेदार की हत्या की गई है।
इस संबंध में एडवोकेट सुधीर चौधरी ने एसएसपी से पूरे प्रकरण की जांच कर खुलासे की मांग करते हुए डीएनए टेस्ट कराने की मांग रखी है। बता दें कि बीती 12 अप्रैल को चुनरी गांव के जंगल में एक सिर कटी लाश मिली थी। उसके शव को कुत्ते नोच रहे थे। पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया था। लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
एक टिप्पणी भेजें