सोमवार, 24 अप्रैल 2023
मेरठ भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मेदपुर में खराब खिलौना बदलने को लेकर बच्चे के साथ मारपीट के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और पथराव के चलते दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मेदपुर निवासी 5 वर्षीय उजैर पुत्र हबीब रहमान पड़ोस में स्थित खालिद की दुकान से खिलौना लेने के लिए गया था। खिलौना खराब होने पर बच्चा उजैर दुकान पर मौजूद अदनान से खिलौना बदलने पहुंचा तो अदनान ने बच्चे के साथ मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर उजेर का चाचा दानिश दुकान पर पहुंचा और अदनान का विरोध करने लगा।
आरोप है कि इसी दौरान अदनान के पिता खालिद व अन्य परिजनों ने दानिश के साथ मारपीट कर दी। इसी बीच दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट के दौरान पथराव शुरू हो गया। पथराव इतना भयंकर था कि आसपास के लोगों ने अपने घरों के गेट बंद कर लिए और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। मारपीट और पथराव के दौरान एक पक्ष से आसिम, वाशिम, रुबीना, परवीन व आसमां और दूसरे पक्ष से दानिश व अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती करा दिया।वहीं थाना पुलिस का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों तरफ से तहरीर आई है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें