गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
मेरठ में सड़क पर दौड़ रहे ई-रिक्शा में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। उस समय ई-रिक्शा की स्पीड करीब 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जिस वजह से चंद मिनटों में ही आग बढ़ गई। ई-रिक्शा में बैठी सवारियों ने कूदकर जान बचाई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक लिसाड़ी गेट में रहने वाला युवक ई-रिक्शा चलाता है। वह बेगमपुल से शॉप्रिक्स चौराहे तक सवारिया छोड़ने का काम करता है। गुरुवार दोपहर चालक सवारी लेकर बेगमपुल की ओर जा रहा था। तभी दिल्ली रोड स्थित आराध्या हाइट्स के पास ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। जब तक चालक ई-रिक्शा रोकता, आग बढ़ चुकी थी। जिस वजह से ई-रिक्शा में बैठी सवारियां घबरा गईं और चीख-पुकार मचने लगी।
किसी तरह सवारियों ने ई-रिक्शा से कूदकर जान बचाई। कुछ देर बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई। उन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। तभी चालक मौके पर ई-रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। टीपी नगर थाना प्रभारी संत शरण का कहना है कि अन्य ई रिक्शा चालकों ने बताया कि युवक लिसाड़ी गेट क्षेत्र का रहने वाला है। ई-रिक्शा के चेचिस नंबर से उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मेरठ समेत आस-पास के जिलों में अवैध रूप से ई रिक्शा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। फैक्ट्री संचालक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोकल वायरिंग का प्रयोग करते हैं। कई बार गर्मी के मौसम में वायर गर्म होने की वजह से ई-रिक्शा में आग लग जाती है। पुलिस का कहना है कि अनऑथराइज्ड डीलर की सूची बनाई जा रही है। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें