गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
मेरठ के मवाना में कस्बा फलावदा में चिकित्सक के मकान में बुधवार देर शाम तीसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिसमें हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। विभिन्न साधनों से आग पर काबू पाया जा सका
।फलावदा में प्राइवेट चिकित्सक डा. राहुल चौधरी का तीन मंजिला मकान है। जिसमें नीचे क्लीनिक है और शेष हिस्से में वह परिजन के साथ रहते हैं। मकान में तीसरी मंजिल पर आग लग गई। घर में आग लगने से घरेलू सामान जल गया। आग लगने से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर एसओ मुनेश शर्मा माैके पर पहुंचे।
विभिन्न साधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। एसओ मुनेश शर्मा ने बताया कि आग में घरेलू सामान जला है। समरसेबल वगैरह की मदद से आग पर काबू लिया गया। आग के कारणों का पता नहीं लगवाया है।
एक टिप्पणी भेजें