मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
माफिया अतीक अहमद का जो हाल प्रशासन ने किया, वही हाल हम गोकशों का करेंगे। मेरठ में चांदसारा गांव के ग्रामीणों ने गोकशों को खुली चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि चलते हाईवे से सटा गांव होने के बावजूद गांव में गोकशी नहीं रुक रही। पुलिस भी एक्शन नहीं ले रही।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी अगर पुलिस ने जल्द एक्शन नहीं लिया तो हम खुद गोकशों से निपटेंगे। जो हाल प्रशासन ने अतीक अहमद का किया वही हाल हम गोकशों का करेंगे।मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में चंदसारा गांव में मंगलवार सुबह खेत में गोकशी होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में गोकशी के अवशेष देखे। पुलिस को बुलाया। मौके पर सीओ शुचिता सिंह और पुलिस अफसर पहुंचे। पुलिस ने खेत में गोकशी के अवशेष देखकर उसे नष्ट कराया। वहीं ग्रामीणों को जल्द कार्यवाही का आश्वान भी दिया है। लेकिन ग्रामीणों में इस घटना से गुस्सा है।गांव के युवाओं ने कहा कि दो दिन पहले भी खेत में एक बछड़े को निर्ममता से बांधा गया था।
समय पर ग्रामीण पहुंचे देखा बछड़े की तीनें टांगे बंधी थी। किसी तरह उस बछड़े को खोलकर वापस लाए। उस दिन भी पुलिस को बताया था। आज मंगलवार को फिर खेत में गोकशी हुई है। एक स्वस्थ गाय को काटा गया है। यह हमारे धर्म और पशुओं दोनों का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवकों ने कहा कि गोकशों का अतीक अहमद वाला हाल करेंगे। जाम लगाकर आंदोलन भी करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें