थाना खरखौदा पुलिस द्वारा दिनांक 21/04/2023
को ग्राम बिजौली में हुयी हत्या की घटना का सफल अनावरण किया गया । अब
तक की विवेचना एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में निम्न वाक्यात स्पष्ट हुये ।
दिनांक 21.04.2023 को पप्पू उर्फ उज्जवल (मृतक) ने उपरोक्त घटना
में शामिल अभियुक्त निखिल के परिवार के ही कुनाल नामक लड़के को किसी
बात पर थप्पड मार दिया तथा अभियुक्त शगुन व अभियुक्त विशाल उर्फ कालू
को गालीयाँ देने लगा जिससे तीनों अभियुक्त क्षुब्द हो गये व पप्पू उर्फ उज्जवल
को मारने की ठान ली बाद मैं निखिल व विशाल उर्फ कालू ने कॉल करके पप्पू
उर्फ उज्जवल को अपने मौहल्ले के चौक में आने को कहा पप्पू उर्फ उज्जवल जैसे
ही वहाँ पहुंचा तीनों अभियुक्तों ने उज्जवल से पूछा कि अब बता कि तुझे क्या
दिक्कत है तथा इनमें गाली गलौच व हाथापायी शुरु हो गयी । अभियुक्त विशाल
उर्फ कालू ने जान से मारने की नियत से मृतक पप्पू उर्फ उज्जवल के सीने पर
तमंचा लगाकर फायर किया जो मिस हो गया। बाद मैं निखिल ने मृतक पप्पू
उर्फ उज्जवल को पकड़ लिया तथा अभियुक्त विशाल उर्फ कालू ने अपने पास
पहले से रखे छुरा व अभियुक्त शगून ने अपने पास पहले रखे चाकू से मृतक के
सिर पर वार करते हुये गर्दन रेत कर हत्या कर दी । अन्य साक्ष्य संकलन की
कार्यवाही व किसी अन्य के उपरोक्त घटना में शामिल होने बावत गहन
विवेचना जारी है ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता:-
1.शगुन त्यागी पुत्र दिग्विजय त्यागी उर्फ पिन्टू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम
बिजौली थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
2.विशाल त्यागी उर्फ कालू पुत्र योगेश त्यागी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम
बिजौली थाना खरखौदा जनपद मेरठ ।
3.निखिल पुत्र जयभगवान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा
जनपद मेरठ ।
अभि0गण से बरामदगी का विवरण:-
1.अभि0 शगुन त्यागी से एक अदद चाकू नाजायज ।
2.अभि0 विशाल त्यागी से एक अदद छुरा नाजायज ।
3. अभि0 निखिल से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 जिन्दा कारतूस
315 बोर नाल में फंसा हुआ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 शगुन त्यागी:-
1.मु0अ0सं0 167/23 धारा 302 भादवि Rव धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना
खरखौदा मेरठ I
आपराधिक इतिहास अभि0 विशाल त्यागी:-
1.मु0अ0सं0 167/23 धारा 302 भादवि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना
खरखौदा मेरठ I
आपराधिक इतिहास अभि0 निखिल:-
1. मु0अ0सं0 167/23 धारा 302 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना
खरखौदा मेरठ I
गिरफ्तार करने वाली टीम एवं घटनास्थल – (ग्राम नालपुर कट)
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार थाना खरखौदा मेरठ I
2.उ0नि0 श्री हरीश कुमार गंगवार
3. है0क0 1104 रविन्द्र कुमार
4.है0का0 154 अशोक कुमार
5. का0 1354 संजीव कुमार
6. का0 2462 सुबोध
7.है0का0 878 राजेन्द्र कुमार
8.है0का0 700 राजकुमार नागर
9.का0 2420 तेजेन्द्र कुमार
10. म0का0 3433 प्रीती
11. म0का0 702 रीता सिंह
एक टिप्पणी भेजें