बुधवार, 19 अप्रैल 2023

सहारनपुर:विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही नकुड़ के अंतर्गत गाव बहादरपुर मे सामने आई है
यह किसान नवनीश पुत्र स्व अनगपाल के खेत मे हाइटेन्शन तार टुट कर गिरने से आग लग गई–आग इतनी भयंकर थी की किसान की 4 बीघे तैयार फसल जलकर पुरी तरह राख हो गई - किसान का आरोप है कि खेत के ऊपर से जा रही बिजली के तारों से चिंगारी निकलकर गेहूं के खेत में आग लग गई
जिसको ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया किसान द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए लापरवाह विद्युत कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है!
एक टिप्पणी भेजें